- श्रेया ने ट्विटर पर महाराष्ट्र की राजनीति को ड्रामा और पीएम मोदी समेत दोनों नेताओं को इसका हिस्सा बताया
- 2009 में श्रेया ने 'एक दस्तक' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया नारायण ने महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अमित शाह का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्विटर पर महाराष्ट्र की राजनीति को ड्रामा और पीएम मोदी समेत दोनों नेताओं को इसका हिस्सा बताया है।
श्रेया ने अपने ट्वीट में कहा- महाराष्ट्र में लागू हुआ यह राष्ट्रपति शासन राजनीति का ड्रामा है और इसे अवॉर्ड मिलना चाहिए। वहीं, इस ड्रामे का हिस्सेदार बताते हुए उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया। इसके अलावा श्रेया ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक अंग्रेजी कहावत में सरकार का मजाक उड़ाया।
श्रेया नारायण का ट्वीट...
Entertainment Awards in Drama genre in Politics goes to the State of Maharashtra for their exciting choice---THE PRESIDENT'S RULE, thanks to wonderful performances by @uddhavthackeray @OfficeofUT @narendramodi @AmitShah
श्रेया ने लिखा है कि 'बच्चों की कहानी में जब दो बिल्लियां एक केक के लिए लड़ाई करते हैं तो वो लड़ते ही रह जाते हैं और बंदर सारा केक खा जाता है। ऐसा ही कुछ अब हो रहा है जिसमें सारे बंदर खुशी से नाच रहे हैं।' एक्ट्रेस ने इस ट्वीट के साथ उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी और अमित शाह को टैग किया।
